​UPSC CSE Prelims Exam Admit Card 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग 28 मई 2023 को देश भर के विभिन्न स्थानों पर यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.


UPSC CSE प्रीलिम्स के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 फरवरी को शुरू हुई थी जो कि 21 फरवरी 2023 को समाप्त हुई थी. यह भर्ती अभियान देश भर में विभिन्न सेवाओं में 1105 पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. प्रिलिम्स एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. जिसका आयोजन 15 सितंबर को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए करीब 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.


सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने जाने वाले उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं. बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना लेकर जाएं.


UPSC CSE प्रीलिम्स 2023 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर, “ई-प्रवेश पत्र: सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023” पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा

  • स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें


डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


यह भी पढ़ें- ​Telangana Inter Result 2023:​ कल जारी होंगे ​​फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की परीक्षा के नतीजे​, ऐसे कर पाएंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI