UPSC CSE Prelims 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन साल 2021 की सिविल सेवा प्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही आरंभ करने वाला है. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस के अनुसार इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी 2021 से आरंभ हो जाएंगे और यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा 2021 के लिए फॉर्म भरने का अंतिम दिन 02 मार्च 2021 तय किया गया है. यानी फरवरी से शुरू हुई यह आवेदन प्रक्रिया मार्च तक चलेगी और इसी बीच में आपको परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा. अंतिम तिथि के बाद एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होंगे.


महत्वपूर्ण तारीखें –


यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 10 फरवरी 2021


यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 02 मार्च 2021


यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा 2021 की आयोजन तिथि – 27 जून 2021


कैसे करें आवेदन –


यूपीएससी सीएसई प्रिलिमिनेरी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Civil Services (Preliminary) Examination, 2021 Registration.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस नये पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘click here for part I registration’.

  • अब इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर दें और एप्लीकेशन फीस भी जमा कर दें.

  • अगले स्टेप में टेस्ट सेंटर सेलेक्ट करें और इमेज अपलोड कर दें.

  • अब वहां दिए डिक्लयेरेशन फॉर्म में एग्री के बटन पर क्लिक कर दें.


कौन कर सकता है अप्लाई –


यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं केवल शर्त यह है कि डैफ भरते समय उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट का भारत का नागरिक होना भी जरूरी है साथ ही सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट की उम्र 21 से 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.


यूपीएससी खुद ही इस परीक्षा के बारे में डिटेल्ड नोटिफिकेशन हर साल रिलीज करता है. इसमें सभी जानकारियां विस्तार में दी होती हैं. इस साल यह नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी होगा. आप उसमें सभी सूचनाएं पा सकते हैं.


IAS Success Story: बार-बार की असफलता से निराश राघव ने कभी कर लिया था UPSC छोड़ने का फैसला, फिर कैसे बनें वे टॉपर?

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI