UPSC Pre Exam 2020: यूपीएससी यानि कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा 2020 में पूछे गए प्रश्नों को लेकर अभ्यर्थियों से रिप्रजेंटेशन (अभ्यावेदन / विचार / राय / आपत्ति) आमंत्रित किया है. बता दें कि यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 04 अक्टूबर 2020 को किया गया था. यूपीएससी ने अभ्यर्थियों से रिप्रजेंटेशन प्राप्त करने के लिए अपने ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर बनाए गए ‘ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर रिप्रजेंटेशन पोर्टल’ को एक्टिव कर दिया है.
ऐसे अभ्यर्थी जिनको 04 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के दोनों प्रश्न पत्रों में पूछे गए प्रश्नों को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति है तो वे अभ्यर्थी यूपीएससी के ‘ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर रिप्रजेंटेशन पोर्टल’ पर जाकर अपनी आपत्ति या रिप्रजेंटेशन दर्ज करवा सकते हैं. यूपीएससी ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिप्रजेंटेशन दर्ज करवाने के लिए कुल 07 दिनों का समय दिया है. मतलब कि अभ्यर्थी अपना रिप्रजेंटेशन आयोग के ‘ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर रिप्रजेंटेशन पोर्टल’ पर 11 अक्टूबर 2020 की शाम 06:00 बजे तक ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते है.
बता दें कि रिप्रजेंटेशन के लिए यह लिंक 05 अक्टूबर 2020 को ही एक्टिव कर दिया गया है. रिप्रजेंटेशन सबमिट करने के मामले में आयोग ने यह साफ कर दिया है कि ऑनलाइन मोड के अलावा अन्य किसी भी मोड में भेजे गए रिप्रजेंटेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
नोट- यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का संयुक्त रूप से आयोजन 04 अक्टूबर 2020 को किया था. 04 अक्टूबर 2020 को हुई इस परीक्षा के लिए करीब 10 लाख 57 हजार 958 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. यूपीएससी ने 04 अक्टूबर को यह प्रारंभिक परीक्षा देश भर के कुल 72 शहरों में आयोजित किया था. इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 02 हजार 569 उप परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI