UPSC Civil Services Prelims Exam 2024 Postponed: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) 2024 की तारीख में बदलाव कर दिया है. पहले यह एग्जाम 26 मई 2024 को होना था, अब इन्हें लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा. बता दें कि अप्रैल से जून 2024 तक देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होंगे. ऐसे में इस एग्जाम को टालने का फैसला लिया गया है.


इतने पदों का नोटिफिकेशन हुआ था जारी


गौर करने वाली बात है कि यूपीएससी ने इस साल सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के लिए 1506 और इंडियन फॉरेन ऑफिसर्स सर्विस के लिए 150 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि यूपीएससी तीन स्टेज में परीक्षाएं आयोजित करता है. इनमें प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनैलिटी टेस्ट शामिल होता है.


कब हुआ था नोटिफिकेशन जारी 


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विसेज एग्जाम की प्रिलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन 14 फरवरी को जारी कर दिया था. नोटिस में आयोग ने एग्जाम की डेट 26 मई दी थी. जिसे अब यूपीएससी ने चुनाव को देखते हुए बदल दिया है. अब ये परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को एग्जाम के एडमिट कार्ड व अन्य रूल्स रेगुलेशन को लेकर जानकारी समय से दे दी जाएगी. 


किस लिए आयोजित होती है UPSC परीक्षा 


यूपीएससी परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. इस एग्जाम हर वर्ष बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. देश में ये परीक्षा सिविल सेवाओं में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पदों पर प्रशासकों का चयन किया जाता है. ये परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से भी एक है. यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. जिनमें प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण शामिल हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. 


चेक करें आधिकारिक नोटिस


यह भी पढ़ें- IAS Success Story: पहले ही प्रयास में डॉ अक्षिता ने पास की यूपीएससी परीक्षा, ब्रेक में भी किया करती थीं तैयारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI