UPSC Prelims 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज यानी 04 अक्टूबर को देशभर के विभिन्न टेस्ट सेंटर्स पर यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा संपन्न करायी. कोविड के कारण काफी समय तक कुछ स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षा टालने की मांग की जा रही थी, लेकिन अंततः एक बार स्थगित होने के बाद यूपीएससी प्री परीक्षा आज आयोजित हो गयी. करीब दस लाख स्टूडेंट्स ने यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. कोविड के कारण सभी गाइडलाइंस का पालन परीक्षा के पहले और परीक्षा के दौरान भी किया गया.

इस परीक्षा के माध्यम से देश की सबसे बड़ी सरकारी सेवाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, आईआरएस आदि में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है. इस परीक्षा के तीन भाग होते हैं प्री, मेन्स और इंटरव्यू. प्री में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को ही आगे परीक्षा देने का अवसर मिलता है. यूपीएससी सीएसई की मेन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित होगी. अगर प्री परीक्षा की बात करें तो पहले यूपीएससी प्री एग्जाम 31 मई को आयोजित होना था, जिसे कोविड के कारण टाल दिया गया था.

दो शिफ्ट्स में हुई परीक्षा –

यूपीएससी सीएसई परीक्षा आज दो शिफ्टों में आयोजित हुई. पहली शिफ्ट थी सुबह 9.30 से 11.30 के मध्य और दूसरी शिफ्ट थी 2.30 से 4.30 के बीच. यह एक ऑफलाइन परीक्षा थी जो पेन-पेपर मोड में आयोजित हुई. परीक्षा का प्रारूप ऑब्जेक्टिव होता है और इस साल भी पेपर पैटर्न पिछले सालों जैसा ही था.

आज यह परीक्षा देश के 72 शहरों के 2,569 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न करायी गयी. आपकी जानकारी के लिए बता दें प्री परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर वन होता है जनरल स्टडीज का और पेपर टू होता है सीसैट का. सीसेट का पेपर क्वालीफाइंग होता है यानी केवल पासिंग मार्क्स लाना जरूरी होता है. इस वजह से पेपर वन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसी से कट-ऑफ निकलता है. अगर पिछले साल की बात करें तो पिछले साल प्री परीक्षा का कट-ऑफ सामान्य श्रेणी के लिए रहा था 98. इस बार भी कट-ऑफ इसी के आसपास जाने की संभावना है. कैंडिडेट ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

JEE Advanced 2020: कल घोषित होगा जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक Rajasthan PTET 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ptetdcb2020.com पर करें चेक

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI