UPSC CSE Mains Result 2022 Notice: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के नतीजों को लेकर नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक यूपीएससी सीएसई मेन्स एग्जाम के नतीजे जल्द ही जारी होंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया है, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट (UPSC CSE Result 2022) यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsc.gov.in


क्या लिखा है नोटिस में


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक, "सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 (CSM2022) के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना है."


ये भी जान लें कि लिखित परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद जल्द ही डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म II यानी डैफ II कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. ये कुछ समय के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. जो कैंडिडेट्स पर्सनेलिटी टेस्ट/इंटरव्यू एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें समय सीमा के अंदर अपना डैफ II भरकर जमा करना होगा.


कब से शुरू हो सकते हैं इंटरव्यू


कमीशन द्वारा पर्सनेलिटी टेस्ट/इंटरव्यू अगले साल की शुरुआत से आयोजित कराए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स साथ ही में सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज पर्सनेलिटी टेस्ट/इंटरव्यू के लिए तैयार रखें.


जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत मुख्य रूप से पड़ेगी उनमे मेन हैं – दसवीं, बारहवीं की मार्कशीट, ग्रेजुएट या समकक्ष एग्जाम की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट, पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट आदि.


भरे जाएंगे इतने पद


यूपीएससी सीएसई की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1011 पद पर भर्ती की जाएगी. ये भी जान लें कि यूपीएससी सिविल सर्विस की प्री परीक्षा का आयोजन 05 जून को हुआ था और नतीजे 22 जून को जारी हो गए थे. परीक्षा से संबंधित कोई भी डिटेल जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां आपको सारे डिटेल्स मिल जाएंगे.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: SSC GD कांस्टेबल परीक्षा की तारीख घोषित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI