UPSC Civil Services Exam 2021: सेंट्रल गवर्नमेंट ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा कराई जाने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2020 से भारतीय पुलिस सेवा भर्ती (आईपीएस) की संख्या में बढ़ोत्तरी किया है. सरकार द्वारा की गई बढ़ोत्तरी के तहत अब यूपीएससी परीक्षा 2021 के जरिए 200 आईपीएस अधिकारियों की भर्ती की जाएगी. अभी तक कुल 150 आईपीएस अधिकारियों की भर्ती की जाती थी. इस संबंध में 24 मार्च 2021 को सेंट्रल गवर्नमेंट के कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा लोक सभा में एक लिखित जवाब के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई.




लोक सभा में दिए गए अपने लिखित जवाब में जितेंद्र सिंह ने बताया कि बसवान समिति की सिफारिशों के बाद सन 2009 के बाद से यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 150 आईपीएस अधिकारियों की भर्ती की जा रही थी जिसे अब 200 कर दिया गया है.


कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के लोक सभा में दिए गए लिखित जवाब में बताया गया कि बसवान समिति की सिफारिशों के अनुसार और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ हर साल सीएसई-2018 के बाद 180 आईएएस अधिकारियों की भर्ती की जाती है. जबकि आईपीएस अधिकारियों की भर्ती के मामले में सीएसई-2009 के बाद से 150 आईपीएस अधिकारियों की भर्ती की गई है, जिसे सीएसई-2020 के बाद 200 तक बढ़ा दिया गया है.


यह भी जानें: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) हर साल आईएएस, आईपीएस एवं अन्य संबद्ध सेवाओं में सीधी भर्ती के आधार पर खाली पदों को भरने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) का आयोजन करता है. प्रति वर्ष यूपीएससी को सम्बंधित सेवाओं में सीधी भर्ती के जरिए रिक्तियों को भरने की सूचना प्रत्येक कैडर नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा सीएसई के माध्यम से प्रदान किया जाता है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI