Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIUPSC Civil Services 2016 Result: गोपाल थर्ड टॉपर, चौथे-पांचवें स्थान पर रहे सौम्या और अभिलाष
एबीपी न्यूज़ | 01 Jun 2017 07:29 AM (IST)
नई दिल्ली: UPSC परीक्षा में तीसरा स्थान गोपाल कृष्ण ने हासिल किया है और इस बार चौथी रैंक हासिल करने वाली का नाम सौम्या पांडे है. वहीं पांचवीं रैंक अभिलाष मिश्रा के हिस्से आई है. खास बात ये है कि चौथी और पांचवीं रैंक वाले यूपी के इलाहाबाद से हैं. समाज सेवा के लिए ये रास्ता चुना है: सौम्या 23 साल की सौम्या ने इस बार सिविल सेवा परीक्षा में देश में चौथा स्थान हासिल किया है. यूपी के इलाहाबाद की रहनेवाली सौम्या का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे अपने पहले ही प्रयास में ये परीक्षा पास कर लेंगी. सौम्या ने बीटेक की पढ़ाई की है. बीटेक में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था. सौम्या का कहना है कि वो दिन में 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं. सौम्या को पढ़ाई का माहौल घर से ही मिला. इनकी मां डॉक्टर हैं और पिता कंप्यूटर इंस्टीट्यूट चलाते हैं. सौम्या का कहना है कि उन्होंने समाज सेवा के लिए ये रास्ता चुना है. अभिलाष की पत्नी ने भी उनके साथ पास की सिविल सेवा परीक्षा सौम्या की तरह इलाहाबाद के रहनेवाले अभिलाष मिश्रा ने इस बार सिविल सेवा परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है. अभिलाष के लिए सिविल सेवा परीक्षा कोई नई बात नहीं है. वे पहले भी ये परीक्षा पास कर चुके हैं लेकिन रैंकिंग थोड़ा नीचे होने की वजह से उन्होंने इंडियन रेवेन्यू सर्विस चुनी थी. लेकिन इस बार इनकी मेहनत रंग लाई. खास बात ये है कि अभिलाष की पत्नी ने भी उनके साथ ही इस साल फिर से सिविल सेवा परीक्षा पास की है. उनका 290वें रैंक है. इनकी पत्नी फिलहाल इंडियन फारेस्ट सर्विसेज में हैं. अभिलाष ने भी बीटेक किया हुआ है. इनका कहना हैं कि चूंकि ये इलाहाबाद से हैं इसलिए यूपी कैडर चाहते हैं. 1099 छात्रों ने पास की है ये परीक्षा UPSC की सिविल सेवा परीक्षा से देश में IAS, IFS और IPS अफसर चुने जाते हैं. इस बार 1099 छात्रों ने ये परीक्षा पास की है. जिसमें से 180 छात्र IAS बनेंगे. 45 छात्र IFS यानि भारतीय विदेश सेवा का हिस्सा होंगे, वहीं 150 छात्र IPS बनाए जाएंगे और इनके अलावा 834 छात्रों को सेंट्रल ग्रुप के ए और बी सर्विस का हिस्सा बनाया जाएगा.