UPSC CDS II Exam 2022: यूपीएससी ने सीडीएस II परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाएं और आवेदन करें. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो चुकी है.
ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती के द्वारा 339 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें, इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए 100 पद, इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 22 पद, एयर फोर्स एकेडमी के लिए 32 पद और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए 185 पद हैं.
परीक्षा पैटर्नएग्जाम पैटर्न की बात करें तो कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन में अभ्यर्थियों से इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से कुल 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. हर सेक्शन को हल करने के लिए दो घंटे की समय अवधि दी जाती है. जबकि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को केवल इंग्लिश और जनरल नॉलेज का पेपर देने की जरूरत होती है. इस एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू में शामिल होना होता है.
इतना देना होगा शुल्कआवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
यहां करें आवेदनआवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर 7 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली 190 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
NHAI Jobs 2022: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI