UPSC CDS 2 2023 Registration Begins: यूपीएससी ने सीडीएस परीक्षा II 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक इंडियन मिलिट्री इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए कुल 349 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. वे उम्मीदवार जो इंडियन मिलिट्री इंस्टीट्यूट्स के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेने की इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन कोर्स की शुरुआत जुलाई 2024 में होगी. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जामिनेशन II, 2023 का नोटिस देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – upsc.gov.in.


कैसे होगा सेलेक्शन


यूपीएससी सीडीएस परीक्षा II, 2023 के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा के लिए ई - एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन हफ्ते पहले जारी होंगे. ऑनलाइन आवेदन कल यानी 17 मई से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने क लास्ट डेट 6 जून 2023 है. इस तारीख को शाम 6 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है.


देना होगा इतना शुल्क


यूपीएससी सीडीएस परीक्षा II, 2023 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. महिला कैंडिडेट्स, एससी और एसटी कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. आवेदन से पहले नोटिस ठीक से पढ़ लें.


वैकेंसी डिटेल


भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून - 100


भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला - 32


वायु सेना अकादमी, हैदराबाद - 32


अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 120वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) - 169


अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 34 वीं एसएससी महिला (एनटी) - 16


कुल – 349 पद


कौन कर सकता है अप्लाई


इन अलग-अलग पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब फर्क है. बेहतर होगा हर कोर्स के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsconline.nic.in पर.

  • यहां इस लिंक पर क्लिक करके अप्लाई करें - ‘One-time registration (OTR) for examinations of UPSC and online application’.

  • पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, फीस दें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अब एग्जाम सेंटर सेलेक्ट करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं. 


यह भी पढ़ें: UPSSSC ने 1438 VDO पद पर निकाली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI