UPSC 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के आए नतीजों में एक नाम ने सबको चौंका दिया. कर्नाटक की कीर्थना एच एस ने परीक्षा में 167वीं रैंक हासिल किया है. कीर्थना एच एस की पहचान कर्नाटक में बाल कलाकार के रूप में रही है.


UPSC की परीक्षा में एक कलाकार भी सफल


उन्होंने अपने बचपन से 15 साल की उम्र तक कई फिल्म और सीरियल में काम किया है. स्क्रीन पर निभाए गए किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. उनके खाते में कई सफल फिल्मों और सीरियल का नाम जुड़ा है. कीर्थना एच एस ने कहा, "मैंने 32 फिल्मों और 48 टीवी सीरियल में भूमिका निभाई है." गौरतलब है कि इस बार की परीक्षा में 829 उम्मीदवारों में 40 सफल उम्मीदवार कर्नाटक सूबे के हैं.


कीर्थना वर्तमान में 'कोरोना योद्धा' के तौर पर अपनी सेवा दे रही हैं. बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका ने उन्हें शहर में कोविड-19 मामलों की देखभाल के लिए स्पेशल नोडल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया है. कीर्थना कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं. UPSC में अपनी सफलता पर उन्होंने कहा, "IAS का लक्ष्य हासिल करना मेरा सपना था. मैं अपने लक्ष्य को पाकर बहुत ज्यादा खुश हूं."


दिव्यांग ने भी गाड़ा कामयाबी का परचम


कर्नाटक से UPSC की परीक्षा में सफल होनेवाली दूसरी उम्मीदवार एक दिव्यांग हैं. मेघना को अखिल भारतीय स्तर पर 465वीं रैंक मिली है. उनकी आंखों की रोशनी रेटीना की समस्या की वजह से 70 फीसद तक जा चुकी है. UPSC में मिली सफलता पर मेघना ने कहा, "मैंने परीक्षा की तैयारी के लिए एक कोचिंग संस्थान की मदद ली थी. कोचिंग संस्थान की तरफ से मुहैया कराई गई ऑडियो और वीडियो सामग्री ने तैयारी में मेरी मदद की. इसके अलावा मेरी मां ने भी पढ़ाई के दौरान सहारा बनीं."


UP Board 10th-12th Exam 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म की अंतिम तारीख बढ़ी


IBPS PO/MT Recruitment 2020: आईबीपीएस पीओ/ एमटी के 1167 पदों पर भर्ती. करें ऑनलाइन अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI