UPPSC Faculty Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 328 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरार, रिसर्च ऑफिसर, यूपी पुलिस रेडियो सर्विस आदि के विभिन्न पदों पर विभिन्न विभागों के लिए कैंडिडेट्स का चयन होगा. यह वैकेंसीज विज्ञापन संख्या 02/2020 के अंतर्गत निकली हैं जिनके लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – uppsc.up.nic.in.


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि यूपीपीएसी के फैकल्टी रिक्रूटमेंट 2020 के लिए आवेदन 24 नवंबर से आरंभ हो गए हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 24 दिसंबर 2020. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हों, वे अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें.


महत्वपूर्ण तारीखें –


यूपीपीएससी पदों के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 24 नवंबर 2020


यूपीपीएससी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 24 दिसंबर 2020


यूपीपीएससी पदों के लिए बैंक में एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 21 दिसंबर 2020


यूपीपीएससी वैकेंसी विवरण – 


यूपीपीएससी के अंतर्गत निकले इन पदों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.


यूपी पुलिस रेडियो सर्विस – 2 पद


यूपी के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजेस में असिस्टेंट प्रोफेसर – 128 पद


पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट आर्किटेक्ट – 3 पद


विभिन्न स्पेशियेलिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर – 61 पद


राज्य के गवर्नमेंट होम्योपेथिक मेडिकल कॉलेज में लेक्चरार –130 पद


रिसर्च ऑफिसर – 4 पद


कैसे करें अप्लाई –


इन पदों के लिए जहां तक न्यूनतम योग्यता की बात है तो वह हर पद के हिसाब से भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर लें. जहां तक इन पदों के लिए आयु सीमा की बात है तो आयु सीमा 26 से 40 वर्ष तय की गई है. हालांकि कुछ श्रेणियों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी है.


अब आते हैं आवेदन शुल्क पर. सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपए तय किया गया है. वहीं एससी एससटी वर्ग के लिए शुल्क 25 रुपए है और पीएच श्रेणी के लिए भी शुल्क 25 रुपए ही है.


अब नहीं होगी UPSEE परीक्षा, अगले साल से JEE Main के द्वारा मिलेगा AKTU में एडमिशन

DU Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशंस की दूसरी मेरिट लिस्ट रिलीज, du.ac.in पर करें चेक

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI