UPPSC PCS Prelims Exam Postponed: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 17 मार्च को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. अब इस एग्जाम का आयोजन जुलाई में किया जाएगा. आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग करने वाले उम्मीदवार पीसीएस प्रारंभिक एग्जाम की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. हालांकि आयोग की ओर से परीक्षा स्थगित करने के कारण नहीं बताया गया है.


पीसीएस एग्जाम के जरिए 220 पदों को भरा जाएगा. परीक्षा के लिए 5.74 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बीते साल मई के महीने में इस एग्जाम का आयोजन हुआ था. जबकि वर्ष 2022 में भी ये परीक्षा स्थगित की गई थी. लेकिन फिलहाल 17 मार्च को होने वाली कब होगी इसकी डेट निर्धारित नहीं की गई है.  


UPPSC PCS Prelims Exam Postponed: ये है परीक्षा का समय 


परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक आयोजित होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम के वक्त अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर जाने होंगे. उम्मीदवार को परीक्षा देने जाते समय अपने साथ आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


UPPSC PCS Prelims Exam Postponed: कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र



  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अपना जेंडर लिखना होगा

  • स्टेप 4: यूपीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर लें

  • स्टेप 4: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिस 


यह भी पढ़ें- Rajasthan PTET 2024: बीएड करना है तो इस वेबसाइट से करें अप्लाई, एक्टिव हुआ एप्लीकेशन लिंक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI