UPPSC PCS Result 2021: यूपीपीएससी पीसीएस 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस 2019 भर्ती परीक्षा में दो अहम बदलाव किये गए थे.  ये बदलाव हैं- रिक्त पदों के सापेक्ष, मुख्य परीक्षा के लिए 18 गुना के बजाए  13 गुने कैंडिडेट्स को प्रारंभिक परीक्षा में पास किया जाना और दूसरा मुख्य परीक्षा से साक्षात्कार के लिए तीन गुने की बजाय दो गुने अभ्यर्थियों को ही सफल घोषित करना. इस प्रकार नये नियम के लागू होने से उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या कम हुई और इंटरव्यू के लिए भी कैंडिडेट्स कम रहे. जिससे मुख्य परीक्षा के परिणाम तीन महीने के अन्दर जारी कर दिए गए.


आपको बतादें कि यूपीपीएससी पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 22 से 26 सितंबर 2020 तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की गई थी. जिसके नतीजे 24 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया. इंटरव्यू के लिए कुल 811 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया था. नोटिस के मुताबिक़ कुल 453 रिक्त पदों में से सिर्फ 388 पदों के लिए ही साक्षात्कार आयोजित किए गए क्योंकि 65 पदों के लिए साक्षात्कार का प्रावधान नहीं था.




यूपीपीएससी पीसीएस 2019 का रिजल्ट


यूपीपीएससी पीसीएस 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें मथुरा के विशाल सारस्वत ने प्रथम स्थान लेकर टॉप किया. वहीं यूपीपीसीएस की मेरिट लिस्ट में प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी को दूसरा और  लखनऊ की पूनम गौतम ने तीसरा स्थान मिला.


ये है टॉप 20 की UPPSC PCS 2019 टॉपर्स लिस्ट   




  1. विशाल सारस्वत

  2. युगांतर त्रिपाठी

  3. पूनम गौतम

  4. कुनाल गौरव

  5. प्रियंका कुमारी

  6. अभिषेक कुमार सिंह

  7. सचिन सिंह

  8. नीलम यादव

  9. सिद्धार्थ पाठक

  10. विकल्प

  11. अखिलेश कुमार यादव

  12.  विक्रम सिंह राघव

  13. उदित नारायण सेंगर

  14. अंकित कुमार

  15. इला प्रकाश

  16. ऋषभ पुंदीर

  17. कार्तिकेय सिंह

  18. अंशुमन सिंह

  19. अखिलेश सिंह यादव

  20. हर्षिता तिवारी



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI