UPPSC BEO Pre Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी {BEO} प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले से एंट्री दी जायेगी और परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक कैंडिडेट्स को परीक्षा हाल में प्रवेश की अनुमति होगी. यह व्यवस्था कोरोना वायरस कोविड -19 के चलते अपनाई गई है. जिससे परीक्षा केंद्र के गेट पर भीड़ इकट्ठा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन आसानी से किया जा सके.


यह दिशा-निर्देश यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने जारी किया. उन्होंने बताया कि बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा 16 अगस्त 2020 को आयोजित की जायेगी. इसके लिए प्रदेश के 18 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.


यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 दिन के 12 बजे से शुरू होगी. जबकि कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर 11 बजे से प्रवेश दिया जाएगा और यह एंट्री 12 बजकर 15 मिनट तक होगी. अर्थात परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में एंट्री मिलेगी.




परिक्षर्थियों को फेस मास्क पहनकर और सेनिटाइजर लेकर आना अनिवार्य होगा. इसके साथ कैंडिडेट्स को पानी पीने लिए बोतल भी साथ लानी होगी. परीक्षा दिन में 12 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 2.00 बजे समाप्त होगी.


यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में परीक्षा सेंटर बनाए गए है. ये जिले हैं- आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी तथा मथुरा.


बता दें कि यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी के 309 पदों पर भर्ती के लिए लगभग 5 लाख 28 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन (candidates registration) किया है.इस बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 13 दिसंबर 2019 को विज्ञापन जारी किया था. इस विज्ञापन के मुताबिक़ यह परीक्षा 22 मार्च 2020 को होनी थी. परन्तु लॉकडाउन के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. बाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 16 अगस्त 2020 की तिथि तय की.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI