UPPSC Computer Assistant Exam Postponed 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कोरोना वायरस की वजह से कम्प्यूटर सहायक परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथि को स्थगित करने से सम्बन्धित नोटिस 25 अप्रैल 2020 को जारी किया था. इस नोटिस के अनुसार पूरे देश में कोरोना वायरस (कोविड – 19) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लॉकडाउन स्थिति के मद्देनजर यूपीपीएससी कम्प्यूटर सहायक परीक्षा 2019 को स्थगित किया गया है. इसकी तिथि आयोग द्वारा बाद में घोषित की जाएगी. यूपीपीएससी कम्प्यूटर सहायक परीक्षा 2019 को आयोजित करने की तिथि 5 अप्रैल 2020 निर्धारित थी. इस परीक्षा में 25 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को शामिल होना है. यह परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर प्रस्तावित है. विदित हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंप्यूटर सहायक के 14 पदों पर भर्ती के लिए नवंबर 2019 में पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15.11. 2019 शुरू हुई थी. आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 16.12. 2019 थी. इन पदों के लिए हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने अपने आवेदन फॉर्म अप्लाई किये थे.
रिक्तियों की कुल संख्या – 14 पद
पदों का विवरण चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग (हिंदी) परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा को क्वालीफाई करेगा. उसे हिंदी टाइपिंग के लिए बुलाया जायेगा. हिंदी टाइपिंग परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस मेरिट लिस्ट से योग्यतम उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI