UPMSP UP Board Compartment Exam Dates Out: उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. वे कैंडिडटे्स जिनकी इस बार यूपी बोर्ड नतीजों में कंपार्टमेंट आयी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upmsp.edu.in. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा. वेबसाइट से परीक्षा संबंधी अन्य डिटेल भी चेक किए जा सकते हैं.


क्या होगी एग्जाम की टाइमिंग


नोटिस में दिया है कि यूपी बोर्ड दसवीं या हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई के दिन किया जाएगा. इस दिन एग्जाम सुबह 8 बजे से 11.15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.


वहीं क्लास 12वीं या इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन भी इसी तारीख यानी 15 जुलाई 2023 के दिन ही किया जाएगा. इसकी टाइमिंग होगी दोपहर में 2 बजे से लेकर शाम 6.15 बजे तक.


इस बात का रखें ध्यान


कैंडिडेट्स ये जान लें कि एग्जाम हॉल के अंदर मोबाइल फोन और गैजेट्स ले जाना सख्त मना है. एग्जाम हॉल पूरी तरह सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा. इसलिए कोई भी ऐसी हरकत न करें कि आप परेशानी में आ जाएं. इसके साथ ही एग्जाम शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले केंद्र पहुंच जाएं. एग्जाम में केवल वे कैंडिडेट्स भाग ले सकेंगे जिन्होंने आवेदन किया होगा.


एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट


परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड कुछ ही दिन में रिलीज होंगे. रिलीज होने के बाद इन्हें ऊपर बतायी गई आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.


यूपी बोर्ड दसवीं के नतीजे 25 अप्रैल के दिन जारी हुए थे. इस साल करीब 31.06 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और 25,70,987 ने ही एग्जाम पास किया. इसी प्रकार बारहवीं में इस साल 25,71,002 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया और इनमें से 19,41,717 ही एग्जाम पास कर पाए. 


यह भी पढ़ें: रेलवे में होने जा रही हजारों पद पर भर्तियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI