UPMSP UP Board 10th 12th Result 2021: उत्तरप्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज घोषित होगा. उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज 3:30 बजे जारी करेगा. रिजल्ट को ABP  न्यूज़ के खास लिंक पर देखा जा सकेगा. इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा . 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.

12वीं का रिजल्ट 2021 देखें यहाँ UP BOARD 12TH RESULT 2021

10वीं का रिजल्ट यहाँ देखें UP BOARD 10TH RESULT 2021

56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजारगौरतलब है कि उत्तरप्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56 लाख 3 हजार 813 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 31 लाख 47 हजार 793 छात्र और 24 लाख 56 हजार 20 छात्राएं हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 10 हजार 316 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.  

रिजल्ट का आधार बनाया गया ये फॉर्मूला  इस साल कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई और तमाम राज्य बोर्डों सहित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. ऐसे में इस साल बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम के लिए 50:50 का फॉर्मूला तैयार किया है, जिसमें 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 के मार्क्स को दी गई है, बाकी की 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को दिया गया है. वहीं. बोर्ड के मुताबिक कक्षा 12 के छात्रों को उनके कक्षा 10 और कक्षा 11 वी 12वीं के प्री बोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे. कुल अंकों में से, 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, 10 प्रतिशत वेटेज कक्षा 12 में आयोजित प्री-बोर्ड और 40 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11 की परीक्षा के लिए दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें

भोपाल: CM शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल ‘विद्यार्थी संवाद’ कार्यक्रम आज, छात्रों से स्कूल खोलने को लेकर करेंगे चर्चा

Board Result 2021: यूपी, उत्तराखंड समेत इन 5 राज्यों में 10वीं-12वीं के परिणाम आज

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI