UPJEE Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (UPJEEC) ने उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE) 2020 के लिए एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं. ऑफलाइन एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए ये एडमिट कार्ड UPJEEC की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जारी किए गए हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो ग्रुप-ए, ग्रुप-ई1 या ग्रुप-ई2 के लिए आवेदन किए थे वे अभ्यर्थी UPJEEC की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


बता दें कि पॉलिटेक्निक (UPJEE) की ये प्रवेश परीक्षाएं 12 सितम्बर 2020 आयोजित हो रही हैं. अभी केवल उन्हीं प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं कि जो परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 12 सितम्बर 2020 को आयोजित होने जा रही हैं. जिसमें 12 सितम्बर 2020 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं में ग्रुप-ए, ग्रुप-ई1 और ग्रुप-ई2 की प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं.




इसके तहत ग्रुप-ए की प्रवेश परीक्षा 12 सितम्बर 2020 को फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे दोपहर 12:00 बजे तक, और ग्रुप-ई1 / ग्रुप-ई की प्रवेश परीक्षा 12 सितम्बर को ही सेकंड शिफ्ट में दोपहर बाद 02 बजकर 30 मिनट से 05 बजकर 30 मिनट तक आयोजित कराई जाएगी. जबकि ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 07 सितम्बर 2020 को जारी किए जाएंगे.


बता दें कि उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (UPJEEEC) के बताए गए अपडेट के मुताबिक एग्जाम डेट के 8 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाने थे.


नोट- UPJEEEC ने ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए हेल्पलाइनें भी जारी किया है. अभ्यर्थी इन हेल्पलाइनों पर अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं.


ऑफलाइन मोड की परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन-




  • ईमेल- jeecuphelp@gmail.com

  • टोल फ्री नंबर- 1800 180 6589.

  • लैंड लाइन नंबर- 0522-2630667, 2630106, 2636589.

  • ऑनलाइन मोड की परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी के लिए


हेल्पलाइन-




  • ईमेल- upjee2020@gmail.com

  • नंबर- 7204459196



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI