उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPCET) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. यूपीसीईटी एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब 15 जुलाई को आवेदन विंडो बंद करेगी. उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट कोर्स के फर्स्ट ईयर कोर्स में, अंडरग्रेजुएट कोर्स के सेकेंड ईयर के लेटरल एंट्री और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि, “UPCET-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15.07.2021 तक बढ़ाया जा रहा है. "


UPCET 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
1-आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं.
2-यूजी या पीजी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3-रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करने के लिए सबमिट करें.
4-अब अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.


इन यूनिवर्सिटी में UG-PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए होती है UPCET 2021
एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) लखनऊ, मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (MMMUT) गोरखपुर, और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) कानपुर द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए UPCET 2021 आयोजित की जाएगी.


बता दें कि 2020 तक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU)  लखनऊ में UG और PG स्तर पर फार्मेसी और वास्तुकला सहित प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन UPSEE के माध्यम से दिया जाता था.हालांकि, संस्थान ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह प्रथम वर्ष के बीटेक, बीआर्क और एमटेक (इंटीग्रेटेड) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए JEE मेन का उपयोग करेगा.इसी तरह MBA कोर्सेस में एडमिशन के लिए AKTU या यूपी के अन्य स्पेसिफिक यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए CMT स्कोर को ध्यान में रखा जाएगा.  वहीं अन्य कोर्सेस में एडमिशन एकेडमिक ईयर 2020-2021 के लिए UPCET के माध्यम से किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


हरियाणा: कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खोले जाएंगे- शिक्षा मंत्री


CSSET 2021: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट आज, ये हैं ICSI की छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI