उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए एक ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनकर बच्चे भी खुश हैं और माता-पिता भी राहत महसूस कर रहे हैं. पढ़ाई के बोझ को कम करने और सीखने को मजेदार बनाने के लिए राज्य सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए पूरे साल में 10 दिन ‘Bagless Days’ रखने का निर्णय लिया है. इन बैगलेस दिनों में बच्चे न तो भारी बैग लेकर आएंगे और न ही सिर्फ किताब-कॉपी वाली क्लासें होंगी. इसके बदले उन्हें खेल, गतिविधियां, प्रैक्टिकल सीख और क्रिएटिव कामों का बड़ा मौका मिलेगा.

Continues below advertisement

लंबे समय से बच्चों और पैरेंट्स की यह शिकायत रही है कि स्कूल बैग का वजन बच्चों के शरीर और मानसिक तनाव दोनों पर असर डालता है. बच्चे किताबों के बोझ से दब जाते हैं और पढ़ाई उनके लिए एक बोझ बन जाती है. इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए बैगलेस डे को पूरे शैक्षणिक सत्र में लागू कर दिया है.

क्या है सरकार का मानना?

Continues below advertisement

सरकार का मानना है कि बच्चे सिर्फ किताबों से नहीं, अनुभव से ज्यादा सीखते हैं. खेल, ग्राउंड एक्टिविटी और आउटडोर लर्निंग बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाती है. बच्चे अपनी रुचि और प्रतिभा को गतिविधियों के दौरान बेहतर समझते हैं. मजे के साथ पढ़ाई करने से बच्चों में डर नहीं, बल्कि सीखने की खुशी बढ़ती है.

क्या-क्या होगा बैगलेस दिनों में?

बैगलेस डे कोई छुट्टी नहीं है. बल्कि यह एक ऐसा दिन होगा जब स्कूल पढ़ाई को एक नए रूप में बच्चों के सामने पेश करेगा. बच्चों के लिए कई मजेदार और सीख देने वाली गतिविधियां रखी जाएंगी जिनमें खेल-कूद और ग्राउंड एक्टिविटी, बच्चे मैदान में तरह-तरह के खेल खेलेंगे. रनिंग, टीम गेम, छोटे-छोटे ग्रुप टास्क और स्पोर्ट्स एक्टिविटी उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ टीम वर्क भी सिखाएंगी. बच्चों को अपनी बात सामने रखने और सोच को तेज बनाने के लिए भाषण, वाद-विवाद और जनरल नॉलेज क्विज़ कराई जाएंगी. इससे बच्चों की बोलने की कला और आत्मविश्वास बढ़ेगा.

इसके अलावा कभी-कभी क्लासरूम से बाहर ले जाकर पिकनिक या किसी खास जगह की विज़िट कराई जाएगी ताकि बच्चे चीजों को देख कर, समझ कर सीख सकें. क्रिएटिव एक्टिविटी जैसे ड्राइंग, पेंटिंग, म्यूजिक, डांस और छोटे-छोटे थिएटर एक्ट बच्चों की कल्पनाशीलता को बढ़ाएंगे. किताबों से बाहर निकलकर बच्चे छोटे-छोटे प्रोजेक्ट बनाएंगे. इससे वह चीजों को खुद करके समझेंगे.

कैसे बदल जाएगी बच्चों की पढ़ाई?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI