उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से राज्य में कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. इस एग्जाम का रिजल्ट भी बीते दिनों सबके सामने था. जिसके बाद अब बोर्ड ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) की डेट्स जारी कर दी हैं. साथ ही 16 दिसंबर से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इनके लिए एडमिट कार्ड भी मौजूद होंगे.

ये भी पढ़ें-

न कोचिंग न ट्यूशन दूसरी बार में क्रेक किया BPSC, ऐसे पैदा हुई थी अधिकारी बनने की चाहत

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 48 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 32 लाख से अधिक ने परीक्षा दी थी. इन अभ्यर्थियों में से 174316 उम्मीदवारों को डीवी और पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. बोर्ड ने जानकारी दी कि इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय पर एडमिट कार्ड में उल्लिखित केंद्रों पर उपस्थित होना होगा, साथ ही उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित (Self-Attested) कॉपी साथ लानी होगी.

शारीरिक मापदंड

पीएसटी के तहत उम्मीदवारों की शारीरिक मापदंडों की जांच की जाएगी. पुरुष उम्मीदवारों के लिए कद कम से कम 168 सेमी (जनरल, ओबीसी और एससी) होना चाहिए, जबकि एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कद न्यूनतम 160 सेमी होगा. इसके अलावा, पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना अनिवार्य है.

महिला उम्मीदवारों के लिए कद न्यूनतम 152 सेमी रखा गया है, जबकि एसटी वर्ग से आने वाली महिलाओं के लिए यह कद 147 सेमी होना चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम निर्धारित किया गया है. यदि किसी अभ्यर्थी को पीएसटी के परिणाम से असंतोष होता है, तो वह उसी दिन अपील कर सकता है.

पीएसटी और डीवी के बाद होगी पीईटी

शारीरिक मानक परीक्षण (PST) को पार करने के बाद, उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET) देना होगा. पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह दूरी 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर तय करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

शारीरिक मानक परीक्षण (PST) को पार करने के बाद, उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET) देना होगा। पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह दूरी 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर तय करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

जज्बा ऐसा कि सफलता ने चूम लिए कदम, देशल दान रतनु बने देश के 'रतन'


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI