UP PCS Main 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 और समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016 को स्थगित कर दिया है. इन परीक्षाओं के स्थगन की सूचना से संबंधित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. परीक्षार्थी इसे यहाँ से चेक कर सकते हैं.


नोटिस में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने कोविड – 19 की रोकथाम के दृष्टिगत अपरिहार्य कारणों से निम्नलिखित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

  1. सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा – 2019 जो कि दिनांक 20 अप्रैल से प्रस्तावित है.

  2. समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री) परीक्षा 2016 जो कि 3 मई 2020 को प्रस्तावित है.


नोटिस में आगे कहा गया है कि इन परीक्षाओं के लिए अगली तिथि की घोषणा यथासमय ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं से संबंध रखते हैं वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

बतादें कि अभी तक यूपी पीसीएस परीक्षा -2019 की प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए सभी परीक्षार्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी नहीं ली जा सकी है. प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों की हार्डकॉपी आयोग में डाक द्वारा या स्वयं के द्वारा जमा कराने की अंतिम तिथि  19 अप्रैल 2020 निर्धारित है. यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परिणाम 17 फरवरी 2020 को घोषित किया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल 318147 परीक्षार्थियों में से केवल 6320 परीक्षार्थियों को पीसीएस मेंस के लिए उत्तीर्ण किया गया था.

आपको यह भी बतादें कि पेपर लीक होने के विवाद के कारण समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्री  परीक्षा- 2016 को 14 जनवरी 2020 को आयोग ने निरस्त कर दिया था. इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 27 नवंबर 2016 को आयोजित की गई थी. आयोग ने इस परीक्षा को दोबारा 3 मई 2020 को आयोजित करवाने का फैसला लिया था. परन्तु कोरोना के कारण इसे पुनः स्थगित कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं को किया स्थगित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने पीसीएस मेंस 2019 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2016 के पहले निम्नलिखित परीक्षाओं को भी स्थगित कर चुका है.

  1. यूपीपीएससी खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) परीक्षा जो कि 22 मार्च 2020 को प्रस्तावित थी.

  2. यूपीपीएससी कम्प्यूटर सहायक भर्ती परीक्षा जो कि पांच अप्रैल 2020 को प्रस्तावित को प्रस्तावित थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI