UP NEET UG Counselling Dates Changed: डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश (DMET, UP) ने नेशनल एलिजबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (UP NEET) काउंसलिंग की तारीखों में बदलाव किया है. काउंसलिंग से संबंधित विभिन्न कामों जैसे सिक्योरिटी फीस जमा करना, च्वॉइस फिलिंग, एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना आदि के लिए नया शेड्यूल जारी हुआ है और अब ये सब पहले से तय शेड्यूल पर नहीं होगा. डीएमईटी ने सीट एलॉटमेंट रिजल्ट डिक्लयरेशन से लेकर आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग करने तक के पूरे काउंसलिंग शेड्यूल में चेंज कर दिया है.
इस वेबसाइट पर देखें नया शेड्यूल
वे कैंडिडेट्स जो यूपी नीट यूजी काउंसलिंग में भाग ले रहे हों, वे बदला हआ शेड्यूल देखने के लिए यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी नीट की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – upneet.gov.in
क्या है नया शेड्यूल
नई तारीखों के हिसाब से यूपी नीट काउंसलिंग का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट पहले 4 या 5 नवंबर 2022 के दिन घोषित होना था जो नहीं हुआ. अब ये नतीजे 8 या 9 नवंबर 2022 के दिन जारी किए जाएंगे. इस बीच यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग का कार्यक्रम चलता रहेगा और कैंडिडेट्स कल यानी 07 नवंबर 2022 दिन सोमवार तक च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं.
बता दें कि डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के राउंड वन की पहली मेरिट लिस्ट 29 अक्टूबर 2022 के दिन जारी की थी.
ऐसे करें च्वॉइस फिलिंग
च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और नीट यूजी 2022 रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन करना होगा. फिर उम्मीदवार को वरीयता क्रम में पसंदीदा कॉलेजों का चयन करना होगा. पसंदीदा कॉलेज चुनने के बाद, उम्मीदवार को आगे की प्रक्रिया के लिए सेलेक्शन को सेव करना होगा.
यहां देखें अन्य जरूरी तारीखें -
ये भी जान लें कि सीट एलॉटमेंट के नतीजे 8 या 9 नवंबर 2022 के दिन जारी होंगे और एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने का काम और आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग का काम 9 से 13 नवंबर 2022 के बीच किया जा सकता है. अन्य किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव के पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI