UP Metro Recruitment Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने हाल ही में विभिन्न पदों पर आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 17 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. जिन युवाओं ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं. मार्च 2021 में कॉर्पोरेशन ने नोटिफिकेशन जारी कर 292 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. हजारों उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे.


इन पदों के लिए होगा चयन


नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन) के 6 पद, स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर के 186 पद, मेंटेनर सिविल के 24 पद, मेंटेनर इलेक्ट्रिकल के 52 पद और मेंटेनर S&T के 24 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जो लोग परीक्षा में सफल होंगे उन्हें भर्ती की आगामी प्रक्रिया के लिए सूचित किया जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.lmrcl.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें संबंधित लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को सभी अभ्यर्थी अच्छी तरह पढ़ लें. 


इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा


यूपी मेट्रो की इस भर्ती परीक्षा का आयोजन लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, बरेली, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर केंद्रों पर किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर अपने परीक्षा केंद्र व अन्य जरूरी जानकारी मिल जाएगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI