UP Madarsa Board Update: इस समय पूरा देश कोरोना संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए जी जान से जुटा हुआ है. इसी क्रम में पूरे देश में एक साथ 03 मई तक लॉक डाउन को भी बढ़ाया गया है. इसी का परिणाम है कि अन्य देशों के मुकाबले हम कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में बेहतर स्थिति में हैं. देश में किये गए लॉक डाउन के कारण स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी मजबूरी में स्थगित करनी पड़ी जिसके कारण सरकार को बिना परीक्षा के ही कक्षा-1 से लेकर कक्षा-8 तक के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का आदेश करना पड़ा. सरकार के इस प्रकार के आदेश करने का उद्देश्य छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर उनकी पढ़ाई शुरू करने का था. आपको याद दिला दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए ही विगत 13 मार्च को प्रदेश सरकार द्वारा अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों को 22 मार्च तक के लिए बंद किये जाने का आदेश दिया गया था. तथा पुनः 18 मार्च को एक अन्य आदेश के द्वारा मदरसे की सभी शैक्षिक गतिविधियों को भी स्थगित कर दिया गया था, जिससे मदरसों की गृह परीक्षाएं नहीं हो पायीं थीं. मदरसों की गृह परीक्षाओं के न हो पाने के कारण ही यूपी की प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त एवं अनुदानित मदरसों को आदेश दिया है कि वे कक्षा-1 से लेकर कक्षा-8 तक के सभी छात्र और छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाय. प्रदेश सरकार द्वारा किये गए आदेश के अनुपालन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह की तरफ से सभी मदरसों हेतु शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिया गया.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI