UP Board UPMSP 10th 12th compartment Exam 2020: यूपी बोर्ड की 10वीं {हाईस्कूल} इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट और 12 वीं {इंटरमीडिएट} की कम्पार्टमेंट परीक्षा आज 3 अक्टूबर 2020 को होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं की  इम्प्रूवेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 17505 स्टूडेंट्स और कक्षा 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 15839 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस प्रकार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 33,344 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है.


हाईस्कूल की परीक्षा पहली पाली में और इंटरमीडिएट की परीक्षा सेकेंड शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.  पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 से 5.15 बजे तक होगी.

प्रयागराज जिले में तीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवेंट परीक्षा के लिए जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज को जबकि कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए जीआईसी और जीजीआईसी को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रयागराज जिले में बनाए गए तीनों परीक्षा केन्द्रों में कुल मिलाकर करीब 700 से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा देंगें. जीजीआईसी प्रयागराज की प्रिंसिपल डॉ. इन्दु सिंह ने बताया कि कोरोना को देखते हुए एक कमरे में सिर्फ 24 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

आवश्यक निर्देश

  • केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा के एक दिन पहले सभी परीक्षा कक्ष को सेनिटाइज कराएं..

  • स्टूडेंट्स की परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग की जायेगी.

  • सभी स्टूडेंट्स को मास्क पहना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

  • जिस स्टूडेंट्स के पास मास्क नहीं रहेगा उसे मास्क उपलब्ध कराया जाएगा.

  • स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में जाने और परीक्षा ख़त्म होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा.

  • परीक्षा कक्ष में हर स्टूडेंट्स के बीच कमसे कम 6 फीट दूरी बनाये रखनी होगी.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI