UPMSP UP Board Result 2024: आज यानी 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड क्लास 10th और 12th का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कुल 55 लाख से भी ज्यादा छात्रों को  रिजल्ट का इंतजार है. उत्तर प्रदेश बोर्ड के अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.


उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in , upresults.nic.in,  results.upmsp.edu.in  पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. और बात की जाए इस साल तो दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल थे. चलिए जानते हैं छात्रों को पास होने के लिए कम से कम कितने नंबर चाहिए होंगे.


मिनिमम कितने नंबर चाहिए होंगे?


उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षाओं में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सभी एग्जाम 100 नंबर के होते हैं. इनमें 100 नंबर्स में से परीक्षार्थियों को कम से कम पास होने के लिए 33 नंबर लाने होते हैं. यानी कुल मिलाकर कहें तो छात्रों को 6 सब्जेक्ट में 600 में से पास होने के लिए कम से कम 198 नंबर चाहिए होंगे तो वहीं पांच सब्जेक्ट में 165.


बता दें इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के ही नंबर शामिल होते हैं. कुछ विषयों में थ्योरी 75 मार्क्स की होती है तो वही प्रैक्टिकल 25 नंबर के होते हैं. अगर छात्रों के किसी विषय में 33 की बजाय कम नंबर है तो फिर उन्हें ग्रेस नंबर देकर के भी पास किया जा सकता है. पिछले साल की बात की जाए तो यूपी बोर्ड के इंटर क्लास में 7.66 फीसदी छात्र ऐसे थे जो ग्रेस मार्ग से पास हुए थे. 


कैसे होते हैं ग्रेस मार्क से पास?


ग्रेस नंबर्स का मतलब होता है किसी सब्जेक्ट में अगर कोई परीक्षार्थी पासिंग मार्क्स से कुछ नंबर कम रह गया हो. तो फिर उसे ग्रेस नंबर देकर पास कर दिया जाता है. अलग-अलग राज्यों में शिक्षा बोर्ड द्वारा ग्रेस मार्क देने के लिए अलग नियम कायदे बनाएं. जहां बिहार शिक्षा बोर्ड प्रेस मार्केट तौर पर 10 नंबर दे देता है. तो वहीं उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड सिर्फ दो नंबर तक ही ग्रेस मार्क मार्क देता है. 


यानी अगर बात की जाए इंटर की बोर्ड परीक्षा के किसी विषय में किसी छात्र या छात्रा के 31 नंबर आए हैं. तो फिर उसे 2 ग्रेस मार्क देकर 33 नंबरों के साथ पास कर दिया जाता है. साल 2023 में 7.66% छात्र-छात्राओं को ग्रेस मार्क देकर पास किया गया था. तो वहीं साल 2022 में यह आंकड़ 6.35% था.


उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा दिए की जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट आने की संभावना है. बता दें  छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट के अलावा ABP Live पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें up10.abplive.comup12.abplive.com पर जाना होगा.


यह भी पढ़ें: UP Board 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 आज आएगा, Direct Link की मदद से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI