सीबीएसई और तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं परिणाम तैयार करने का फॉर्मूला भी जारी कर दिया गया है. जिसके बाद से अब छात्रों को रिजल्ट घोषित किए जाने का इंतजार है. इस संबंध में बता दें कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा कि यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम और मार्कशीट जुलाई में जारी कर दिए जाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में पारदर्शी तरीके से एडमिशन शुरू करने के लिए कहा है.

बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस आधार पर किया जाएगा तैयारबता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 20 जून को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को अंक देने के लिए फॉर्मूला जारी किया था. इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के छात्रों के लिए बोर्ड कक्षा 10 में प्राप्त 50% फिर कक्षा 11 में 40% और कक्षा 12 की प्री-बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त शेष 10% पर विचार करेगा. इसी तरह हाई स्कूल  के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर 50% मार्क्स और कक्षा 10 के प्री-बोर्ड में प्राप्त 50% अंकों के आधार पर किया जाएगा.

 कुल 56,04,628 उम्मीदवारों ने कराया था परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशनबता दें कि इस बार यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए कुल 56,04,628 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.हाई स्कूल परीक्षा के लिए, 29,94,312 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 29,74,487 (99.34%) रेग्यूलर स्टूडेंट थे और 19825 प्राइवेट कैंडिडेट्स के रूप में नामांकित थे. इसी तरह इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में 26,10,316 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2517658 नियमित थे और 92,658 निजी छात्र थे.

ये भी पढ़ें

CBSE Board Results 2021 Helpdesk: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए शुरू की हेल्प डेस्क, स्कूलों की करेगी मदद 

BPSC DPRO Recruitment 2021: डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर दोबारा मांगे गए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI