UP Board Result 2023 Latest Update: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 4 मार्च को खत्म हो गई थी. एग्जाम खत्म होने के कुछ दिनों बाद से ही स्टूडेंट्स के बीच रिजल्ट को लेकर अटकलें लगने लगती हैं. सभी को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि नतीजे कब तक आएंगे. ऐसा अनुमान है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड की इन दोनों क्लासेस के नतीजे अप्रैल महीने के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं.


इन तारीखों पर हुआ था एग्जाम


यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी. जबकि यूपी बोर्ड बारहवीं के एग्जाम 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच आयोजित हुए थे. एग्जाम खत्म हुए थोड़ा समय हो गया और अब छात्रों के बीच रिजल्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.


इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन


यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस साल भी हर साल की तरह बहुत बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया है. इस साल 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. अगर अलग-अलग बात करें तो यूपी बोर्ड दसवीं में इस बार 31,16,487 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया. जबकि बारहवीं में 27,69,258 छात्रों ने एग्जाम में हिस्सा लिया.


कब तक आएगा रिजल्ट


लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपीएमएसपी ने बोर्ड आंसर शीट्स का मूल्यांकन 18 मार्च से ही शुरू कर दिया है. इस काम के लिए कम से कम 15 से 20 दिन लग सकते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि नतीजे अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते या उसके बाद जारी किए जाएं. जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – upmsp.edu और upresults.nic.in. पिछली साल नतीजे जून महीने में जारी हुए थे.


यह भी पढ़ें: KVS एडमिशन के लिए नोटिस जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI