Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIUP Board Result 2020: 10 मूल्यांकन केंद्रों में हुआ बदलाव, जानें अब कब तक आ सकते हैं 10वीं 12वीं के नतीजे
एबीपी न्यूज़ | 19 May 2020 10:29 AM (IST)
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हॉटस्पॉट के 10 मूल्यांकन केंद्रों को बदल दिया है. रेड जोन सहित इन केंद्रों पर मूल्यांकन आज से हुआ शुरू.
UP Board 10th and 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश में हॉटस्पॉट क्षेत्र में पड़ रहे 10 मूल्यांकन केंद्रों को यूपी बोर्ड ने बदल दिया है. रेड जोन में आने वाले जिलों सहित इन सभी केन्द्रों पर यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू हो गया है. जिससे कापियों के मूल्यांकन में तेजी आ गई है. हॉटस्पॉट में पड़ने वाले मूल्यांकन केंद्रों में सर्वाधिक 6 केंद्र कानपुर जिले में थे. इसके बाद नोएडा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद और अलीगढ़ में भी एक-एक केंद्र बदले गए हैं. मूल्यांकन कार्य तेज करने लिए लखनऊ में पांच केंद्र और बनाए गए हैं जबकि यहाँ पहले से ही 4 केंद्र थे. सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. आगरा और वाराणसी सहित अन्य संवेदनशील जिलों से मूल्यांकन केंद्र बदलने के लिए कोई सूचना नहीं आई है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन जिलों में कोई भी मूल्यांकन केंद्र हॉटस्पॉट में नहीं है. विदित हो कि यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सबसे पहले 4 मई से ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में शुरू हुआ था. उसके बाद 12 मई से ऑरेंज जोन में कॉपियां की जाँच शुरू की गई है. 19 मई से रेड जोन के अंतर्गत आने वालों जिलों में और परिवर्तित किये गए मूल्यांकन केन्द्रों पर भी कापियों का मूल्यांकन इस प्रतिबंध के साथ शुरू किया गया कि कंटेनमेंट जोन के केंद्रों पर न तो मूल्यांकन होगा और न वहां रहने वाले परीक्षकों को कॉपी जांचने के लिए बुलाया जाएगा. यह आदेश प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने 15 मई को दिया था. आपको बतादें कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा शेड्यूल के अनुसार लॉकडाउन के पूर्व ही संपन्न हो गई थी. इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो गया था. परन्तु बाद में कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.