UP B.Ed JEE 2020: उत्तर प्रदेश के सभी बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए कराई जाने वाली यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा अब 29 जुलाई 2020 को होगी. यूपी सरकार ने 29 जुलाई को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की अनुमति लखनऊ विश्वविद्यालय को दे दी है. साथ ही साथ 07 जुलाई तक परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट भी सरकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय से माँगा है.

यूपी बीएड-2020 की प्रवेश परीक्षा दो बार हुई स्थगित इसके पहले यह परीक्षा कोविड-19 महामारी के कारण दो बार स्थगित की जा चुकी है. सबसे पहले यह परीक्षा 08 अप्रैल 2020 को होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण हुए लॉक डाउन से यह परीक्षा 08 अप्रैल को नहीं कराई जा सकी. इसके बाद 22 अप्रैल 2020 को दोबारा यह परीक्षा कराने का आदेश जारी किया गया लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते 22 अप्रैल को भी यह परीक्षा नहीं कराई जा सकी. यहां आपको यह भी बता दें कि 2020 की यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय ही आयोजित करा रहा है. कब जारी होगा एडमिट कार्ड ? 29 जुलाई को होने वाली यूपी बीएड-2020 की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के तीसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार एडमिट कार्ड में काफी बदलाव किया गया है. इस प्रकार की जायेगी तैयारी यूपी बीएड-2020 की प्रवेश परीक्षा में लगभग साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. अभ्यर्थियों की भारी संख्या और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अब यह परीक्षा प्रदेश के 60 जिलों में आयोजित कराएगा. पहले यह परीक्षा प्रदेश के केवल 16 जिलों में आयोजित होनी थी. यह परीक्षा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी किये गए गाइड लाइन्स के आधार पर ही आयोजित की जाएगी. सभी जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र इसके तहत ही एक परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखते हुए केवल 300 अभ्यर्थी ही परीक्षा दे सकते हैं. इस कारण से प्रदेश भर में करीब 1900 परीक्षा केन्द्र बनाए जायेंगे. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सैनिटाइजेशन इंचार्ज को तैनात किया गया है. जो परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाइज करने का काम करेंगे. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI