Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIUP BEd Entrance Exam 2021: यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल में, पूरी जानकारी के लिए यहां पढें
एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2021 11:48 AM (IST)
UP BEd Entrance Exam 2021: उत्तर प्रदेश के विभिन्न बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 का आयोजन अप्रैल-2021 में किया जा सकता है.
UP BEd Entrance Exam 2021: सूबे के लखनऊ समेत विभिन्न बीएड कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 का आयोजन अप्रैल माह में किए जाने की पूरी संभावना है. बीएड प्रवेश परीक्षा को अप्रैल माह में कराए जाने को लेकर फ़िलहाल अभी शासन की मंजूरी मिलनी बाकी है लेकिन प्रवेश परीक्षा को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. यहीं यह भी बता दें कि इस साल भी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा ही किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 को कराने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की प्रो.अमिता वाजपेयी को सौंपी गई है. ये है बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 का सम्भावित शेड्यूल: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 को कराने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने जो शेड्यूल तैयार किया है उसके मुताबिक 15 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 10 मई से 15 मई तक जारी किया जाएगा और काउंसलिंग की प्रक्रिया जून के अंतिम हफ्ते में कराई जाएगी. पिछले साल ही नहीं भर पाई थी 60 हजार से ज्यादा सीटें: पिछले साल शैक्षिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 का आंकलन किया जाय तो प्रदेश भर के कुल बीएड कॉलेजों में उपलब्ध 02 लाख 44 हजार 701 सीटों में से सिर्फ 01 लाख 83 हजार 909 सीटें ही भर पाई थीं. बाकी बची 60 हजार 792 सीटों पर अभ्यर्थियों ने दाखिला नहीं लिया था. वहीँ अगर 2019 के आंकड़ों को देखें तो 2019 में भी करीब 01 लाख सीटें खाली रह गई थीं.