UP 69,000 Assistant Teacher Recruitment Revised Answer Key Released: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने असिस्टेंट टीचर की 69,000 वैकेंसीज़ के लिये हुई परीक्षा की रिवाइज्‍ड आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो यूपी असिस्टेंट टीचर परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.atrexam.upsdc.gov.in. ये आंसर की पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध है. आंसर की डाउनलोड करने के लिये अगर स्टेप्स की बात करें तो वे इस प्रकार हैं.


ऐसे करें आंसर की डाउनलोड –


आंसर की डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट www.atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं. वहां होमपेज पर विज्ञापन नाम के कॉलम के अंडर एक लिंक मिलेगा, जिस पर लिखा होगा, ‘Revised / Last Answer Date dated 08.05.2020’ इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जायेगी. इस पीडीएफ फाइल से आंसर्स चेक कर लें और चाहें तो भविष्य के लिये एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी सहायक शिक्षक परीक्षा 2019 का आयोजन 06 जनवरी 2019 को किया गया था. लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया था. यूपी सरकार ने कुछ समय पहले परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक बढ़ा दिए थे. यूपी 69000 टीचर भर्ती के लिये कट ऑफ मार्क्स, सामान्य वर्ग के लिए 45% से बढ़ाकर 65% और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% से बढ़ाकर 60% कर दिये गये थे.


एग्जाम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी, उत्तर प्रदेश सरकार ने 05 दिसंबर 2018 को सहायक अध्यापक के पद के लिए रिक्रूटमेंट नोटीफिकेशन निकाला था. इसके तहत कुल 69000 पदों को भरा जाना था. ऑनलाइन आवेदन आरंभ हुये थे 06 दिसंबर 2018 से और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2018 थी. 4 लाख से अधिक छात्रों ने यूपी 69000 सहायक शिक्षक परीक्षा 2019 के लिए आवेदन किया था.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI