दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की पहली कटऑफ सूची के तहत एडमिशन के अंतिम दिन, परिसरों के कॉलेजों में काफी संख्या में आवेदन देखे गए, जिनमें कुछ पाठ्यक्रमों में अधिक प्रवेश देखा गया.


बुधवार रात 8 बजे तक, दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 हजार से ज्यादा दाखिले हुए और 13000 से अधिक आवेदनों को मंजूरी दी गई. पहली कटऑफ के अंत में प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या 58 हजार 853 थी.हालांकि पहली कट ऑफ के तहत एडमिशन पाने वाले छात्र 8 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.


4 अक्टूबर 2021 से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई थी


पहली कट ऑफ के तहत 4 अक्टूबर 2021 से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई थी. पहले दिन  कुल 30554 आवेदन रिसीव हुए थे.  जिनमें 2286 आवेदनों को कॉलेज अप्रूवल मिल गया था.वहीं कुल 795 आवेदकों की फीस का भुगतान हो चुका था.


5 अक्टूबर तक  कुल 47291 आवेदन मिले


5 अक्टूबर तक  कुल 47291 आवेदन रजिस्टर हुए, जिनमें कुल 9114 आवेदनों को अलग-अलग कॉलेज प्रिंसिपल का अप्रूवल मिल चुका था. वहीं कुल 7167 आवेदकों की फीस का भुगतान हो चुका था. श्री राम कॉलेज फॉर कॉमर्स ने बीकॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए 100%  कट ऑफ घोषित किया था जिसमें 135 और 76 उम्मीदवारों को स्वीकृती मिली.   जहां 78 उम्मीदवारों ने बीकॉम (ऑनर्स) के लिए भुगतान प्रक्रिया पूरी कर ली है, वहीं 26 आवेदकों ने अर्थशास्त्र के लिए फीस जमा कर दी है.


KMC में 320 आवेदनों को मंजूरी मिली


किरोड़ीमल कॉलेज (KMC) में बुधवार शाम तक, 320 आवेदनों को मंजूरी दी गई. KMC में  बीकॉम और बीए (ऑनर्स) इंग्लिश के लिए सीट लगभग भरी हुई है, अंग्रेजी के लिए भी कुछ ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.


दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जल्द होगी जारी


दूसरी लिस्ट के लिए, कटऑफ सभी पाठ्यक्रमों में मामूली रूप से कम हो जाएगी ऐसे में उन छात्रों के लिए राहत रहेगी जिन्हे पहली कट ऑफ के तहत दाखिला नहीं मिल पाया है.


ये भी पढ़ें


NTA AIAPGET 2021: प्रोविजनल आंसर-की जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और कैसे उठाए ऑब्जेक्शन


HP Board Exam 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में होंगी आयोजित, ये हैं डिटेल्स  


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI