नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी डेट बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 12 मई 2025 को रात 11:59 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यह फैसला छात्रों की मांग को देखते हुए लिया गया है.


यह है नया आवेदन शेड्यूल


फीस जमा करने की आखिरी डेट अब 13 मई 2025 रात 11:59 बजे तक है. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार 14 से 15 मई 2025 तक किया जा सकता है. उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट के जरिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर सकते हैं.


एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?



  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर लॉगिन क्रेडेंशियल्स बनाएं.

  • पर्सनल जानकारी, शैक्षणिक और संपर्क जानकारी भरें.

  • फोटो और सिग्नेचर जैसे दस्तावेज अपलोड करें.

  • फीस का भुगतान ऑनलाइन करें.

  • फॉर्म जमा कर डाउनलोड करें.


किन उम्मीदवारों को आवेदन करना चाहिए?



  • UGC NET परीक्षा तीन स्टेज के लिए आयोजित किया जाता है.

  • जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर पद

  • केवल असिस्टेंट प्रोफेसर पद और पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा के लिए या फिर केवल पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • यह परीक्षा भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण और रिसर्च करने के लिए पात्रता तय करती है.


कहां मिलेगी पूरी जानकारी?


परीक्षा का आयोजन यूजीसी की ओर से एनटीए द्वारा किया जाता है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन और सुधार प्रक्रिया पूरी करें. ज्यादा जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: CCS यूनिवर्सिटी में 9 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित, जल्द घोषित होगी नई तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI