नई दिल्ली: यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रिपोर्ट भेजने को कहा है. रिपोर्ट के साथ ही कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

पिछले महीने विश्वविद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए पूरी योजना तैयार करने को कहा गया था. इस योजना में बड़े पैमाने पर योग के आयोजन के साथ ही विख्यात विशषज्ञों द्वारा व्याख्यान और चर्चा आयोजित करने को कहा गया था.

 

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से हुई नई बातचीत में निर्धारित प्रारूप में आयोजित हुए कार्यक्रम की जानकारी, वीडियो और तस्वीरें जमा करने को कहा है. आपको बता दें आज पूरे देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता के बीच बैठकर योग किया.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI