Covid 19: हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद UG परीक्षाएं भी स्थगित
कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. हर दिन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने बोर्ड और यूजी की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब 17 अप्रैल से शुरू होने जा रही स्नातक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण हिमाचल प्रदेश राज्य ने भी बुधवार को कक्षा 10 और 12 के लिए चल रही राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. वहीं राज्य शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोविड -19 मामलों के मद्देनजर 17 अप्रैल से शुरू होने जा रही स्नातक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. उन्होंने कहा कि एक मई को सरकार के स्तर पर स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आगे निर्देश जारी किए जाएंगे.
17 अप्रैल से होने वाली UG परीक्षाएं भी स्थगित
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक कोरोना-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने बोर्ड परिक्षाओं और उच्च शिक्षा संस्थानों में 17 अप्रैल से शुरु होने वाली यूजी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षाओं के आयोजन में लगे सभी स्टाफ को फिलहाल अवकाश दे दिया गया है. वहीं परीक्षाओं के प्रशन पत्र, उत्तर पुस्तिका और अन्य परीक्षा सामग्रियों को स्कूल सेंटर कॉर्डिनेटर या प्रधान अध्यापक की निगरानी में रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक
बता दें कि ये डेवलेपमेंट सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और कक्षा 12 की परीक्षा स्थगित करने के बाद किया गया है. एक अधिकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 925 ताजा मामलों के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले 72,319 हो गए हैं. वहीं राज्य में 13 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जिसके बाद राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1,135 हो गया है. पहाड़ी राज्य के विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुन जिंदल ने बताया कि कोरोना से संक्रमित 6 लोगों की मौत कांगड़ा में, तीन शिमला में और दो-दो मंडी और ऊना जिलों में हुई है. फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 6,929 हैं. इस बीच, पिछले 24 घंटों में बीमारी से 250 लोग ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें
Covid-19: कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित या फिर कैंसिल, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















