तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. तेलंगाना बोर्ड द्वारा 5 लाख से अधिक छात्रों के लिए TS SSC 2021 परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा करेंगी और फिर इसके बाद अधिकारी बीएसई तेलंगाना की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर तेलंगाना SSC 2021 के नतीजे जारी कर देंगे. इसके साथ ही 10वीं कक्षा का परिणाम results.cgg.gov.in या manabadi.com पर भी जारी किया जाएगा.


स्कोर कार्ड के रूप में जारी किया जाएगा SSC रिजल्ट 2021


SSC रिजल्ट 2021 तेलंगाना चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना होगा. बता दें कि SSC रिजल्ट 2021 स्कोर कार्ड के रूप में BSE तेलंगाना पर जारी किया जाएगा.


गौरतलब है कि TS SSC एग्जाम 2021 17 से 26 मई, 2021 के बीच आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी. पिछले साल की तरह इस साल भी 10वीं कक्षा का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया गया है.  पिछले साल TS SSC का परिणाम 22 जून को bse.telangana.gov.in पर घोषित किया गया था।


BSE तेलंगाना SSC रिजल्ट कैसे करें चेक


छात्र ऑनलाइन मोड में तेलंगाना एसएससी रिजल्ट 2021 को चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.


1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाएं.


2-होम पेज पर, “SSC रिजल्ट 2021” लिंक पर क्लिक करें.


3-आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर TS 10वीं परिणाम 2021 की एक नई विंडो खुल जाएगी.


4-दिए गए स्थान में एडमिट कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.


5- अब, अपना टीएस 10 वीं परिणाम 2021 देखने के लिए “Get Result” बटन पर क्लिक करें.


6- ऐसा करते ही तेलंगाना SSC 2021 का  रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.


7- अपना बीएसई तेलंगाना SSC परिणाम 2021 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.


ये भी पढ़ें


UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई


WB Board Exam 2021: शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 संकट नियंत्रित हो जाने के बाद होंगी बोर्ड परीक्षाएं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI