तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) आज से शुरू हो गया है.  दो दिवसीय परीक्षा तेलंगाना राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कॉलेजों में MBA और एमसीए प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है.उम्मीदवारों को अपने TS ICET 2021 हॉल टिकट के साथ एक वैलिफ फोटो आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है. इसके बिना, परीक्षा हॉल के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.


TS ICET -2021 प्रीलिमनरी-की 27 अगस्त को जारी की जाएगी


यह परीक्षा काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल द्वारा तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद, हैदराबाद की ओर से आयोजित की जा रही है. काकतीय विश्वविद्यालय ने ICET 2005, 2006, 2012, 2013, 2014 और TS ICET - 2015, 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 में सफलतापूर्वक आयोजित किया है. TS ICET -2021 की प्रीलिमनरी-की 27 अगस्त को जारी की जाएगी. प्रीलिमनरी-की पर ऑब्जेक्शन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है.


बता दें कि पिछले साल TS ICET परीक्षा परिणाम 2 नवंबर  2020 को घोषित किया गया था. आंसर की अक्टूबर में जारी की गई थी. परीक्षा 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हुई थी.


TS ICET 2021 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है


TS ICET 2021 परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. TS ICET प्रवेश परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न तीन सेक्शन से पूछे जाएंगे- एनालिटिकल एबिलिटी, कम्युनिकेशन एबिलिटी और मैथमैटिकल एबिलिटी. मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तरों या अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.


ये भी पढ़ें


India Post GDS Recruitment 2021: WB सर्कल में GDS के 2357 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, फौरन करें अप्लाई


AP EAMCET 2021: इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए AP EAMCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें एग्जाम डे की गाइडलाइन्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI