यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना देश के लाखों युवाओं का सपना होता है. इस परीक्षा के लिए युवाओं द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है. प्रत्येक वर्ष देश के युवा लाखों की संख्या में अफसर (Officer) बनने के लिए आवेदन (Apply) करते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. ये परीक्षा (Exam) अन्य परीक्षाओं के मुकाबले बहुत कठिन (Difficult) मानी जाती है. इसके इंटरव्यू में कई जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े और ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल ये हैं...
सवाल : कौन सी ऐसी खाने की चीज है जो हजारो सालों तक खराब नहीं होती है?जवाब : शहदसवाल: वह कौन सा इंसान है जिसकी कहीं कोई टिकट नहीं लगता है. जवाब: नवजात शिशु सवाल: हमारे शरीर पर मक्खियां क्यों भिनभिनाती है? जवाब: कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण. मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैसे लेता है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है, मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं इसलिए वो मनुष्य को शरीर पर भिनभिनाती हैं. सवाल: Here और There में क्या फर्क होता है? जवाब- दरअसल ऐसे सवाल दिमाग चेक करने पूछे जाते हैं इसका सही जवाब है- Here और There दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है.सवाल- नेवी की फुल फॉर्म क्या है?जवाब- Nautical Army Volunteers Yeoman.सवाल- ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है?जवाब- मेहनत का फल.सवाल- ऐसी कौन सी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क हैं पर गाड़ी नहीं है? शहर हैं मगर घर नहीं?जवाब- मेपसवाल- आर्मी की फुल फॉर्म बताएं?जवाब- Alert Regular Mobility Young.सवाल- नेवी की फुल फॉर्म क्या है?जवाब- Nautical Army Volunteers Yeoman.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI