नोएडा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सुबह साढ़े दस 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. इस बार छात्रों को परीक्षा परिणाम के लिए ज़रा लंबा इंतजार करना पड़ा. मॉडरेशन पोलिसी को लेकर मामला अटका रहा, और आखिरकार छात्रों की जीत के साथ नतीजे आए और जश्न का माहौल बरपा हो गया.


नतीजों के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में हैं दिल्ली से सटे नोएडा के नामी स्कूल एमेटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल. रक्षा ने देश में अव्वल स्थान हासिल किया है. रक्षा ने कुल 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. जी हां! आप ने सही पढ़ा...500 में 498, यानि 500 में सिर्फ दो अंक कटे हैं. अब जब ऐसे नंबर आएंगे तो हर जगह उसकी मार्कशीट की चर्चा क्यों नहीं होगी.


आइए आप भी जानिए, मार्कशीट में दर्ज नंबरों के आंकड़ों को... रक्षा ने अपनी शानदार पढ़ाई और नंबर लाने के रिकोर्ड से सबको हैरान कर दिया है. रक्षा ने अंग्रेजी विषय में 100 में 100 अंक हासिल किए. राजनीतिक शास्त्र में भी 100 में से 100 और इकॉनोमिक जैसे टफ सब्जेक्ट में 100 में 100 नंबर हासिल किए.


रक्षा को मनोविज्ञान और इतिहास दोनों विषयों में 100 में 99 अंक मिले हैं
इस तरह उनकी मार्कशीट में सिर्फ दो अंकों की कमी रही और कुल 500 में 498 अंक हासिल किए. यानि 99.6 फीसदी अंक के साथ देश में टॉप किया.


आप भी देखिए रक्षा की मार्कशीट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI