नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एजेके मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर ने आउटलुक की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. आउटलुक  ने कुछ दिन पहले ही 2017 की रैंकिंग जारी की है. जामिया के मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट ने सेलेक्शन प्रोसेस में 168, एकेडमिक एक्सेलेंस में 176, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट में 177, इन्फ्रास्ट्रक्चर में 221 और प्लेसमेंट में 143 प्वॉइंट हासिल किए हैं. आउटलुक की ओर से जारी की गई लिस्ट में जामिया के मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर को 1000 में से 885 प्वॉइंट मिले हैं.

स्टूडेंट्स को खूब भाता है जामिया का एमसीआरसी आउटलुक की रैंकिंग में दूसरा और तीसरा स्थान सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन और जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन को मिला है.  मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को जामिया का एमसीआरसी खूब भाता है. पत्रकारिता से लेकर फिल्म स्टडीज़ में दिलचस्पी रखने वाले स्टूडेंट्स की पहली पसंद जामिया का एमसीआरसी डिपार्टमेंट माना जाता है.

एमसीआरसी से किए जा सकते हैं ये कोर्स जामिया का एमसीआरसी स्टूडेंट्स को एमए मास कम्यूनिकेशन, एमए कंवरजेंट जर्नलिज़म, एमए डेवलपमेंट कम्यूनिकेशन, एमए विज़ुअल इफ़ेक्ट एंड ऐनिमेशन, पीजी डिप्लोमा इन स्टिल फ़ोटोग्राफ़ी, पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग और पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉड्कास्ट टेक्नॉलजी जैसे कोर्स ऑफर करता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI