भारत के कई बड़े नेता जब मंच से 'स्वदेशी शिक्षा' और 'देशभक्ति' की बातें करते हैं, तो जनता उनका समर्थन भी करती है. हालांकि, जब बात उनके बच्चों की शिक्षा की आती है तो तस्वीर कुछ और ही नजर आती है. दरअसल, बीजेपी और अन्य दलों के कई दिग्गज नेताओं के बच्चे भारत की बजाय विदेश की नामचीन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके हैं. आइए जानते हैं उन नेताओं के बारे में, जिनके बच्चों ने विदेश में अपनी डिग्री हासिल की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी University of Pennsylvania से कानून (LLM) की पढ़ाई की है. शिवराज खुद बार-बार स्वदेशी शिक्षा की वकालत करते रहे हैं. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह ने लीड्स यूनिवर्सिटी, यूके से एमबीए किया है. निर्मला सीतारमण की बेटी पराकला वांग्मयी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से अर्थशास्त्र में पढ़ाई की है.

इन नेताओं के बच्चे भी विदेश में करते हैं पढ़ाई 

इसके अलावा एस. जयशंकर के बेटे ध्रुव जयशंकर ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से मास्टर्स इन सिक्योरिटी स्टडीज की डिग्री ली है. हरदीप सिंह पुरी की बेटी तिलोत्तमा पुरी ने वारविक यूनिवर्सिटी, यूके से बीए किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने येल यूनिवर्सिटी, अमेरिका से एमबीए किया है.

इन विपक्षी नेताओं के बच्चे भी विदेश से पढ़े 

वहीं, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने यूके यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी विदेश से पढ़ाई की है. सचिन पायलट की बात करें तो उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स से पढ़ाई लिखाई की है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने अमेरिका की बॉस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई-लिखाई की है. उधर, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के बेटे की बात करें तो सुखबीर सिंह बादल ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है. शशि थरूर के दो बेटे हैं, जिन्होंने यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल स्कूल, न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी की है. दोनो ने ग्रेजुएशन येल यूनिवर्सिटी से किया है. जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान के बेटे दिलशन सिंह मान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अमेरिका के यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल स्कूल, न्यूयॉर्क से की है. इसके अलावा वह ग्रेजुएशन भी फॉरेन से कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- पंजाब में निकली 2000 PTI पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI