Top 5 Toughest Exam​s​ ​in​ India: वैसे तो सभी परीक्षा अपने आप में कठिन होती हैं और परीक्षा में सफलता पाने के लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में सबसे कठिन पांच परीक्षाएं (Exam) कौन सी हैं. जिनके लिए हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं. लेकिन कुछ हजार उम्मीदवार ही इन परीक्षा में सफल हो पाते हैं.

नंबर 1: UPSC Examसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है. जिसके लिए हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा आईएएस, आईपीएसी और आईएफएस अफसर बनने के लिए कराया जाता है.

नंबर 2: NDA Examयह परीक्षा नेशनल डिफेन्स अकादमी (NDA) की परीक्षा आर्म्ड फोर्सेज की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में 12वीं क्लास पास होने के बाद छात्र हिस्सा लेते हैं. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होती है, जिसमें एटीट्यूड और रीजनिंग के सवाल ही ज्यादातर रहते हैं, इसमें एक राउंड फिजिकल फिटनेस का भी होता है. जिसमें स्कोर के अनुसार आपको इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या फिर इंडियन एयरफोर्स में नौकरी मिलती है. यह एग्जाम क्लियर (Exam Clear) करना बहुत ही मुश्किल है.  प्रत्येक वर्ष साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा को देते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से उम्मीदवार को स्वस्थ रहना होता है.

नंबर 3: GATE Examयह एग्जाम इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए है लेकिन BCA, MCA, MSC के स्टूडेंट्स भी यह एग्जाम दे सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के लाभ की बात करें तो पब्लिक अवेयरनेस ऑफ साइंस में सिलेक्शन, MTech/ MS करने का मौका मिल सकता है. अगर उम्मीदवार MTech कर रहे हो तो आपको सरकार पढ़ाई के साथ हर महीने 12000 रुपये का स्टाइपेंड भी देती है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों की बड़ी से बड़ी कम्पनी में डायरेक्ट सिलेक्शन होने की संभावना बन जाती है.

नंबर 4: IIT JEE Examभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस एग्जाम में 2 राउंड होते हैं. यदि उम्मीदवार प्रिलिमनरी राउंड क्लियर करता है तभी उसे जेईई मेन परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है.

नंबर 5: IES Examइंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) की परीक्षा भी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा का आयोजन भारत सरकार के द्वारा किया जाता है. यह बहुत ही मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. इसमें चार राउंड होते हैं. जिन्हें पास कर पाना बेहद चुनौतीपूर्ण काम होता है.

​Job Hopping: जल्दी-जल्दी नौकरी बदलना कितना सही, जानें

​IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान अपनी सोच सकारात्मक रखें उम्मीदवार, आईएएस अनुपमा ने दी ये सलाह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI