TN Board Class 12th Result 2021: तमिलनाडु में सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) की ओर से 19 जुलाई को कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (HSE) बोर्ड के परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसकी जानकारी DGE की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. जानकारी के अनुसार 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 19 जुलाई को सुबह 11 बजे घोषित होने की उम्मीद है.

जानकारी के अनुसार परीक्षा के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे छात्र DGE की ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in और tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि तमिलनाडु के 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में 100 में से न्युनतम 35 अंक पाना अनिवार्य है. 

बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण के कारण तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही छात्रों के परीक्षा परिणाम पर निर्णय लेने के लिए एक समिति का गठन किया गया. राज्य सरकार ने  कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत वेटेज देने की बात कही थी. वहीं 12वीं के परीक्षा परिणाम के लिए 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया.

TN HSC परिणाम 2019 में 91.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. 2018 में TN HSE में 91.1 प्रतिशत छात्रों ने इसे पास किया. वहीं सबसे ज्यादा उत्तीर्ण प्रतिशत 2017 में देखने को मिले, जब राज्य में 94.4 प्रतिशत छात्रों ने HSC की परिक्षा उत्तीर्ण की थी. हालांकि बोर्ड ने उन छात्रों का भी ख्याल रखा है, जिन्हें लगता है कि उनका मुल्यांकन काफी कम किया गया.

ऐसे छात्रों के लिए एक शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस तरह उनके परिणाम अंतिम में घोषित किए जाएंगे. छात्रों के लिए शारीरिक परीक्षा देने के लिए टाइमटेबल, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जारी किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंःकैप्टन से मुलाकात के बाद हरीश रावत बोले- पार्टी का फैसला मान्य, सिद्धू के नाम पर शाम तक मुहर- सूत्र

कर्नाटक: इस्तीफे की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दल और मंत्रियों की बैठक बुलाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI