नई दिल्ली: देश में नौकरी के मामले में युवाओं की पहली पसंद अक्सर इंजीनियरिंग, डॉक्टरी या आईटी क्षेत्र में नौकरी करने की रहती है. सीए की नौकरी के बारे में माना जाता है कि इसमें तगड़ी सैलरी मिलती है. लेकिन अब ये नजरिया बदल रहा है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी हैं वो नौकरियां जिसमें कमाई की इतनी संभावना है कि आप ऐसी नौकरी करना अच्छी किस्मत की बात मानेंगे. अगर आप भी कर रहे हैं पढ़ाई तो आगे जाकर इन नौकरियों के लिए कोशिश कीजिए क्योंकि ये नौकरियां आपको इतनी सैलरी दिलाएंगी कि आप सोच भी नहीं सकते.


डाटा साइंटिस्टः अगर आप एक डाटा साइंटिस्ट हैं और आपके पास अच्छा अनुभव हो गया तो आपको 75 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है. जी हां अगर और नौकरियों से तुलना की जाए तो एक इंजीनियर को 5 साल के एक्सपीरिएंय के बाद 8-12 लाख रुपये ही मिलेंगे लेकिन एक डाटा साइंटिस्ट जिसके पास 5 साल का एक्सपीरिएंस है तो 75 लाख रुपये तक की सैलरी उठा सकता है. जहां भारत में अगले 3 साल में 2 लाख डेटा साइंटिस्ट की जरूरत होगी वहीं अमेरिका जैसा सुपरपावर भी डेटा साइंटिस्ट के लिए 1.5 लाख डॉलर तक का पैकेज दे रहा है.
सॉल्युशन आर्किटेक्टः एक अच्छे सॉल्यूशन आर्किटेक्ट को 80 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है जो बेहद आकर्षक सैलरी कही जा सकती है. सॉल्युशन आर्किटेक्ट किसी भी कारोबार की जरूरत के हिसाब से प्रोजेक्ट की प्लानिंग करता है और कंपनियों की ग्रोथ में इनका बड़ा हाथ होता है. भारत में टेक्नोलॉजी में डील करने वाली करीब सभी कंपनियों में सॉल्युशन आर्किटेक्ट की जरुरत होती है.


मोबाइल डेवलपर्सः आज की तारीख में सबकी बेसिक जरूरत में शामिल हो चुका मोबाइल नौकरी के मामले में भी काफी आगे है. जो मोबाइल डेवलपर्स 4-5 साल के एक्सपीरिएंस के साथ आते हैं उन्हें 60 लाख रुपये तक की सैलरी मिलने की संभावना रहती है. अच्छी टेक्नोलॉजी वाली कंपनियां मोबाइल डेवलपर्स को 50-60 लाख रुपये तक के पैकेज ऑफर करती हैं. देश में ही देखा जाए तो मोबाइल डेवलपर्स की मांग इतनी ज्यादा बढ़ रही कि एंड्रॉएड के लिए इनकी मांग 105-110 फीसदी तक बढ़ गई है.


प्रोडेक्ट मैनेजरः एक 4 से 5 साल के अनुभव वाले प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी 15 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक की हो सकती है. अलग-अलग कंपनियों में प्रोडेक्ट मैनेजर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और इसके लिए उन्हें आकर्षक पैकेज पर हायर किया जा रहा है.


डेटा एनालिटिक्स मैनेजरः 5 साल के अनुभव वाले डाटा एनालिटिक्स मैनेजर को 40 से 60 लाख रुपए तक मिल जाते हैं जो उनके एक्सपीरिएंस के आधार पर तय होते हैं. डेटा एनालिटिक्स मैनेजर किसी भी कंपनी का डेटा सही तरीके से मैनेज कर कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने में योगदान देता है जिसके लिए उसे मोटी सैलरी मिलती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI