Top 10 Universities in the World : क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में दुनिया भर के लगभग 1,500 संस्थान शामिल हैं. इस साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कुल 41 भारतीय विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है. जो छात्र विदेश में पढ़ने का सोच रहे हैं तो वह विश्व के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करना चाहता है, इन प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से अनेक नेता, अर्थशास्त्री, प्रशासक, जज, डॉक्टर, वैज्ञानिक, उद्योगपति, प्रोफेसर, रिसर्चर, चित्रकला, संगीत, नाटक और नृत्य कला विशेषज्ञ आदि बनकर निकले है, जानिए उच्च शिक्षा के मामले में दुनिया की सबसे बेहतरीन 10 यूनिवर्सिटी कौन सी है?
लगातार कई सालों से एमआईटी को दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्ज मिल रहा है. अमेरिका के कैंब्रिज में स्थित इस यूनिवर्सिटी ने 100 में से 100 स्कोर हासिल किए हैं. दूूसरे स्थान पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएस का नाम है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1891 में अमेरिका में हुई थी . इस यूनिवर्सिटी में सभी अध्ययनरत छात्र अपने रिसर्च-विषय, शिक्षण और विकास का मार्ग स्वयं ही चयन करते हैं. वहीं तीसरे स्थान पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1636 में संयुक्त राज्य अमेरिका में की गयी थी .यह अमेरिका का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पुराना संस्थान है, जो मस्कट्स बे कॉलोनी के ग्रेट और जनरल कोर्ट के द्वारा स्थापित किया गया था. आइए जानते हैं रैंकिंग टॉप 10 विश्वविद्यालयों का नाम यहां...
रैंकिंग टॉप 10 विश्वविद्यालय का नाम 1. मस्कट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) यूएस2. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएस3. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी यूएस4. कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक) यूएस5. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी यूके6. ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय यूके7. यूसीएल (यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन) यूके8. इंपीरियल कॉलेज लंदन यूके9. शिकागो विश्वविद्यालय अमेरिका10. ETH ज्यूरिख (स्विट्ज़ फ्रेडरिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) स्विजरलैंड
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI