जैसे ही कोई फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की बात करता है, तो लोग समझते हैं कि वह हीरो ही बनने की बात कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह के काम होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ कामों के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि इन कामों को करने के लिए आपको कौन सी पढ़ाई पढ़नी होगी. सबसे अच्छी बात कि ये सभी कोर्स एक साल या 6 महीने के डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत आते हैं और ये डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे. जबकि, इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाले पैसे की बात करें तो आप अपनी बेहतर स्किल्स दिखा कर इससे लाखों कमा सकते हैं.


सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा कैसे करें


सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा आप देश के किसी भी मीडिया कॉलेज से कर सकते हैं. सिनेमेटोग्राफी को फिल्म का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है. दरअसल, एक सिनेमेटोग्राफर का काम होता फिल्म में इस्तेमाल होने वाली कैमरा और लाइटिंग की बारीक टेक्निक्स को समझ कर उसे मैनेज करना. आपको बता दें, सिनेमेटोग्राफर को ही डीओपी भी कहा जाता है, जिसे आप डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी के नाम से भी जानते हैं. सिनेमेटोग्राफी में ग्रेजुएशन के बाद आप एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, जबकि अगर 12वीं के बाद आप इसकी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको तीन साल का डिग्री कोर्स करना होगा. अगर इस पढ़ाई के लिए लगने वाली फीस की बात करें तो एक साल में आपको ज्यादा से ज्यादा एक से डेढ़ लाख रुपए खर्च करने होंगे. हालांकि, अगर आप किसी सरकारी संस्थान से यह कोर्स करते हैं तो आपकी फीस और कम हो जाएगी. जबकि, एक सिनेमेटोग्राफर के महीने की कमाई की बात करें तो वह गिरी हालत में लाखों रुपए कमा लेता है.


VFX में डिप्लोमा कैसे करें


VFX जिसे विजुअल इफेक्ट्स भी कहते हैं, का इस्तेमाल आज कल फिल्मों में खूब हो रहा है. बाहुबली, रा-वन और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में आपको वीएफएक्स खूब देखने को मिला. फिल्मों के साथ-साथ गेमिंग इंडस्ट्री में भी VFX एक्सपर्ट की डिमांड तेजी से बढ़ी है. अगर आप भी इस फील्ड में कुछ करना चाहते हैं और अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स आप किसी भी मीडिया कॉलेज से कर सकते हैं.


ऑडियो एडिटिंग में डिप्लोमा कैसे करें


ऑडियो एडिटिंग में डिप्लोमा करना आसान नहीं है, क्योंकि ये पढ़ाई देश में कुछ ही कॉलेज कराते हैं. हालांकि, अगर आप ऑडियो एडिटिंग में डिप्लोमा कर लेते हैं, तो समझिए आपका भविष्य सही रास्ते पर है. ऑडियो एक्सपर्ट की जरूरत फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा है और लोग कम हैं, ऐसे में जो लोग भी ऑडियो एक्सपर्ट हैं वो अच्छा पैसा कमा लेते हैं. अगर हम बात करें कि ऑडियो एक्सपर्ट का काम क्या होता है, तो आपको बता दें कि फिल्मों में आप जो आवाजें सुनते हैं, चाहे वो चलते समय जूतों की आवाज हो या फिर गोली चलने की, या बारिश की सब कुछ ऑडियो एडिटर ही मैनेज करता है. यहां तक कि हर एक छोटी से छोटी चीज जो आप फिल्मों में देखते हैं और उसके बैकग्राउंड में आवाज आती है उसे मैनेज करने का काम ऑडियो एडिटर ही करता है.


वीडियो एडिटिंग में डिप्लोमा कैसे करें


वीडियो एडिटिंग में आप एक साल का डिप्लोमा और 6 महीने का सर्टिफिकेट दोनों कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स करने में पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं होंगे. वहीं फिल्मों में वीडियो एडिटर के रोल की बात करें तो यह बेहद अहम होता है. दरअसल, फिल्म कई टुकड़ों में शूट होती है, लेकिन इन टुकड़ों को एक साथ जोड़ना और पूरी पिक्चर को अच्छी तरह से तैयार करना, वीडियो एडिटर का ही काम होता है. आज के दौर में वीडियो एडिटर की डिमांड बहुत ज्यादा है, क्योंकि लोगों के बीच वीडियो कंटेंट की मांग बढ़ गई है, ऐसे में अगर आप फिल्मों के लिए काम नहीं भी करते हैं तो भी आपको कई प्रोडक्शन हाउसेस से बढ़िया काम मिल जाएगा और आप आराम से महीने में अच्छा कमा सकते हैं.


सेट डिजाइनिंग में डिप्लोमा कैसे करें


सेट डिजाइनिंग का मतलब होता है, इनडोर शूटिंग के दौरान स्टेज यानि सेट तैयार करना. यानि अगर फिल्म में जयपुर के किसी महल का सीन दिखाना है और शूटिंग मुंबई में ही करना है तो सेट डिजाइनर का काम होता है कि उस महल के जैसा दिखने वाला सेट स्टूडियो के अंदर ही तैयार करना. इसी तरह कई बार स्क्रिप्ट और सीन के आधार पर भी सेट डिजाइनर सेट तैयार करते हैं. संजय लीला भंसाली और आशुतोष गोवारिकर जैसे फिल्म डायरेक्टरों की फिल्मों में अक्सर आपको शानदार सेट डिजाइनिंग का काम देखने को मिलता है. सेट डिजाइनिंग की पढ़ाई अगर आप करना चाहते हैं तो आप किसी भी अच्छे मीडिया कॉलेज से इसमें एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: गिरगिट को रंग बदलते तो देखा ही होगा! समझिए कैसे होता है ये अनोखा कारनामा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI