Courses After 12th: कई बार छात्र-छात्राएं शिक्षा के महंगे होने के चलते 3-4 साल के डिग्री कोर्स अफ़्फोर्ड नहीं कर पाते हैं. इसलिए उन्हें 12वीं के बाद ही कहीं छोटी-मोटी नौकर मजबूरन करनी पड़ती है, जहां उन्हें अच्छी सैलरी भी नहीं मिलती है. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कोर्स लाए हैं, जो केवल छः महीने में खत्म हो जाते हैं और उन्हें करने के बाद उम्मीदवार को अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी मिल जाती है. आइए जानते हैं ऐसे कोर्सों के बारे में...


ग्राफ़िक डिजाइनिंग


आज कल ग्राफ़िक डिजाइनिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है. हर कोई कम्पनी अपनी फर्म के ग्राफिक डिज़ाइनर को जरूर रख रही है. ऐसे में अगर आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग में शार्ट टर्म कोर्स कर लेते हैं तो आपको जरूर नौकरी मिल जाएगी. शुरुआत में ये कंपनियां 25 से 30 हजार रुपये सैलरी भी देती हैं, जो समय के साथ बढ़ जाती है. इस कोर्स को करने में भी ज्यादा खर्चा नहीं आता है. इंटरनेट की मदद से आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग में शार्ट टर्म कोर्स कराने वाले अच्छे संस्थानों का पता लगा सकते हैं.


डिजिटल मार्केटिंग


ग्राफ़िक डिजाइनिंग की तरह ही डिजिटल मार्केटिंग का क्रेज भी दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है. विभिन्न इंस्टीट्यूट बहुत ही कम पैसों में इस कोर्स को कराते हैं. इस कोर्स के दौरान अभ्यर्थी को सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), कंटेंट मार्केटिंग, पे-पर-क्लिक (पीपीसी) विज्ञापन और एनालिटिक्स से जुड़ी जानकारी दी जाती है. इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार मार्केटिंग एजेंसियों, ई-कॉमर्स कंपनियों और डिजिटल मार्केटिंग विभागों में नौकरी पा सकता है. शुरुआत में उम्मीदवार को 20 से 25 हजार का वेतन मिल जाता है.


डेटा एनालिसिस


अन्य दोनों कोर्स की तरह आज के समय में डेटा एनालिसिस कोर्स भी काफी डिमांड में है. इस कोर्स में आप एक्सेल, एसक्यूएल और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन सॉफ़्टवेयर जैसे टूल का उपयोग करके डेटा का एनालिसिस करना सीख सकते हैं. जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा फाइनेंस, ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में काफी है. उम्मीदवार को शुरुआत में 20 से 25 हजार के बीच सैलरी मिल जाती है.


यह भी पढ़ें: DRDO से लेकर JKPSC तक, यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI